नए साल को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर, हुड़दंग काटने वाले रहे सतर्क
नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
नोएडा वासियों की सुरक्षा के चलते नोएडा पुलिस लगातार भीड़ भाड़ वाले इलाकों और मॉलों में चल रही सघन चेकिंग अभियान। नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर भी नए रूट जारी किए हैं ताकि किसी भी तरह की यातायात समस्या ना हो सके। नोएडा पुलिस लगातार डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में कर रही चेकिंग।नोएडा पुलिस लगातार गौतम बुध नगर के बॉर्डर पर चल रही चेकिंग अभियान। नोएडा के जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, डीएलएफ माल, सेक्टर-20 व आस-पास के अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया
उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि सभी मुख्य चौराहों पर संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी सघनता से चेकिंग की जाये।मॉल, मेट्रो स्टेशन, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्रो गश्त की जाए। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। सभी मॉल व मार्केट के आसपास सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग जरूर की जाए तथा कुछ भी संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाए।