नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी किया गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी गली प्रेम कुमार संदीप को थाना सेक्टर-58 की पुलिस और साइबर टीम ने आइथम टॉवर, सेक्टर-62 के पास से पकड़ा।

मामला तब सामने आया जब केरल के एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर नोएडा के आइथम टॉवर में बुलाया। वहां आरोपी ने उनसे पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद धोखाधड़ी कर 84,000 रुपये और 1.80 लाख रुपये ठग लिए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में काम कर चुका है। वह सोशल मीडिया पर मर्चेंट नेवी में नौकरी के इच्छुक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाता था। उसने 2022 में विशाखापट्टनम में एक फर्जी कंपनी रजिस्टर की थी। वह लोगों को दिल्ली-एनसीआर के होटलों में बुलाकर फर्जी जॉब एग्रीमेंट दिखाता और ठगी करता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी एयर टिकट, कूटरचित वर्क ऑर्डर, फर्जी गारंटी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। थाना सेक्टर-58 में धारा 318(4), 316(2), 336(2), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Others Related News