हमारे द्वारा लिए गए हर छोटे-से-छोटे निर्णय भी भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: प्रेम सिंह।

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च में पीजीडीएम बैच 2025–27 के विद्यार्थियों के लिए एक अत्यंत प्रेरक और परिवर्तनकारी सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के द्वारा हुआ। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क (NHRDN) के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने छात्रों को संबोधित किया।
यह सत्र केवल एक औपचारिक व्याख्यान नहीं था, बल्कि छात्रों के भीतर आत्मचिंतन, उद्देश्य और नेतृत्व की भावना जगाने वाला अनुभव था। अपने प्रेरक उद्बोधन में अध्यक्ष महोदय ने जीवन में समय के महत्व और विकल्पों की शक्ति पर बल दिया। उन्होंने यह समझाया कि हमारे द्वारा लिए गए हर छोटे-से-छोटे निर्णय भी भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने छात्रों को अपने करियर की ज़िम्मेदारी स्वयं लेने, निरंतर सीखते रहने और समय का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी। उनकी बातें छात्रों के मन में गूंजती रहीं और उन्होंने स्पष्टता, उद्देश्य तथा दिशा की भावना के साथ सत्र को अनुभव किया।इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा कि जीएल बजाज हमेशा से ही अपने छात्रों को नेतृत्व की वास्तविक समझ देने का प्रयास करता रहा है। आज का सत्र न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यों और प्रबंधन की वास्तविकता से भी अवगत कराने वाला है। सपना जी ने अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।"जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा: "हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ऐसे प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहाँ छात्र नेतृत्व, आत्मविकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को आत्मसात कर सकें। कार्यक्रम का समापन एक सजीव संवाद सत्र (Q&A) के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने खुलकर प्रश्न पूछे और अध्यक्ष महोदय से सीधा संवाद स्थापित किया। छात्रों के मन में आत्मविश्वास, उद्देश्य और दिशा का नया संचार किया।
 

Others Related News