थाना फेस-3 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 6 फोन और अवैध चाकू बरामद
- Jul-07-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी/स्नैचिंग के 06 मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस को मिली गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 06 जुलाई 2025 को थाना फेस-3 क्षेत्र के टीपीनगर चौराहे के पास से अभियुक्त शिवम पुत्र सुमन पाल को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि 23 वर्षीय शिवम, जो मुजफ्फरनगर के ग्राम भंगी भंगेला का निवासी है और वर्तमान में ग्राम कुलेसरा, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था, केवल 8वीं कक्षा तक पढ़ा है और ऑटो चलाने का काम करता है। वह राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनता था और चाकू दिखाकर उन्हें डरा-धमकाकर फोन चोरी करता था। इन चुराए गए फोनों को वह सस्ते दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।
गिरफ्तार आरोपी शिवम के खिलाफ थाना फेस-3 में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की आगे जांच की जा रही है।
बरामदगी में 06 चोरी/स्नैचिंग के मोबाइल फोन और 01 अवैध चाकू शामिल हैं।