सोशल मीडिया पर महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Jul-07-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इन पर ₹4.50 लाख से अधिक की ठगी का आरोप है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 5 जुलाई 2025 को एक पीड़ित ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर 'मानसी', 'संजू' और 'नंदनी' जैसे फर्जी नामों से प्रोफाइल बना रखी थी। इन प्रोफाइल्स के माध्यम से खुद को अविवाहित लड़की बताकर शादी का प्रस्ताव रखा जाता था, जिसके जाल में फंसकर पीड़ित ने इन पर विश्वास कर लिया।
आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर पीड़ित से लाखों रुपये ऐंठ लिए। इनमें मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारियों जैसे बहाने शामिल थे, जिनके नाम पर पीड़ित से कुल ₹4.50 लाख ठग लिए गए। जब पीड़ित ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाया। उन्होंने खुद को कथित लड़कियों का भाई बताते हुए पीड़ित को जेल भेजने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए ₹20,000 और ऐंठ लिए।
शिकायत मिलने के बाद सूरजपुर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी का सहारा लिया, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इन्होंने और भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।