डीएलएफ मॉल के गेस स्टोर से चोरी करने वाला स्टोर बॉय गिरफ्तार, ₹1.57 लाख नकद बरामद

ग्रेटर नोएडा, ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  
नोएडा की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित गेस स्टोर से लाखों रुपये की चोरी करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 1,57,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को  मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने वांछित आरोपी सोनू सैनी पुत्र कामेश्वर भगत को डीएलएफ मॉल के गेट संख्या-8 के पास से धर दबोचा।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी सोनू सैनी डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर-18 में स्थित गेस स्टोर में स्टोर बॉय के रूप में काम करता था। उसने स्टोर की दराज से 1,58,940 रुपये चोरी कर लिए थे। इस घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा थाना सेक्टर-20 में पंजीकृत किया गया था, जिसमें सोनू सैनी वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सैनी की उम्र लगभग 22 वर्ष है। वह मूल रूप से ग्राम नंगला, जलालपुर, थाना बिरखा, छपरा (बिहार) का निवासी है और वर्तमान में ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किए गए 1,57,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Others Related News