इजरायल ने हिज्बुल्लाह के बैलेस्टिक मिसाइल को हवा में नष्ट कर दिया है; दक्षिणी लेबनान में हमलों को तेज कर दिया गया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

इजरायल ने बुधवार को तेल अवीव के निकट हिज्बुल्लाह द्वारा दागी गई एक मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस दिन तेल अवीव और केंद्रीय शहर नेतन्या के निवासियों ने सायरन की आवाज सुनकर जाग उठे, क्योंकि इजरायल ने बताया कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को हवा में नष्ट किया है। इजरायली सेना का कहना है कि यह पहली बार है जब हिज्बुल्लाह की ओर से दागी गई मिसाइल शहर के करीब आई है। हालांकि, इस घटना में किसी नुकसान या हताहत होने की तुरंत कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

मोसाद के मुख्यालय पर किया गया था हमला 
इस बीच, हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि उसने इजरायल की खुफिया सेवा मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाते हुए कद्र-1 बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। जानकारी के अनुसार, यह हिज्बुल्लाह की ओर से इजरायल की तरफ दागी गई पहली बैलिस्टिक मिसाइल थी। हिज्बुल्लाह का कहना है कि यह मिसाइल गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में और लेबनान तथा उसके नागरिकों की रक्षा के लिए दागी गई थी।

नफाखियाह क्षेत्र में किया गया मिसाइल को नष्ट
इजरायली सेना ने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल को भूमध्यसागरीय तट पर 40 लाख से अधिक निवासियों वाले शहर तेल अवीव के पास नष्ट किया गया, और वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान के नफाखियाह क्षेत्र में इसके लॉन्चर को भी मार गिराया।

Others Related News