"सब अपने फोन बंद कर दो! लेबनान में इजरायल के डर का साया, मोबाइल छूने में भी हिचकिचाहट"

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।
इजरायल की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद के कार्य हमेशा दुश्मनों और पूरी दुनिया को चौंकाते रहे हैं। पिछले एक साल से चल रहे हमास के साथ युद्ध में जब लेबनान में सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह ने मोर्चा संभाला, तो यह लगा कि इजरायल अब दो मोर्चों पर घिर रहा है। लेकिन इजरायल ने जिस तरीके से हाइब्रिड युद्ध की रणनीति अपनाते हुए हिजबुल्लाह पर हमला किया, वह वास्तव में आश्चर्यजनक है। 

मंगलवार दोपहर को लेबनान में लगभग 3,000 पेजर एक साथ फट गए, जिसमें 9 लोग मारे गए और करीब 1,900 लोग घायल हुए। इसके बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए, जिनमें 14 लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश हिजबुल्लाह के लड़ाके थे। इन हमलों से लेबनान में आतंक का माहौल बन गया है, लोग मोबाइल फोन छूने में भी डरने लगे हैं। 

बुधवार को जब दो हिजबुल्लाह लड़ाकों को दफनाने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई, उसी दौरान एक विस्फोट हुआ, जिससे हल्का धुआं उठने लगा। इसने लोगों में इतनी दहशत पैदा कर दी कि वे भागने लगे और छिपने लगे। इस दौरान लाउडस्पीकर से मजहबी नारे लग रहे थे, लेकिन विस्फोट के बाद सब कुछ थम गया।

Others Related News