इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध: लेबानन में इजरायल की हवाई हमले जारी!
इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध: बेरूत में इजरायल का हवाई हमला
लेबानन की राजधानी बेरूत में शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर एक हवाई हमला किया। यह हमला भारी गाइडेड बम से किया गया, जिसकी तेज आवाज ने पूरे बेरूत को हिला कर रख दिया। हमले में हिजबुल्लाह का मुख्यालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
हमले के बाद, ध्वस्त मुख्यालय से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। इजरायल ने यह कार्रवाई हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को निशाना बनाने के उद्देश्य से की थी। इस बीच, बेरूत में लगातार भारी बमबारी जारी है।
मलबे की खोज का कार्य जारी
हिजबुल्लाह ने हमले के बाद बताया कि हसन नसरल्लाह सुरक्षित हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि इजरायल के हालिया हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी छह इमारतों के मलबे में खोजबीन जारी है। प्रारंभिक विस्फोट के बाद इजरायल ने दक्षिणी उपनगरों के अन्य क्षेत्रों पर कई हमले किए हैं।
हसन नसरल्लाह के बारे में बड़ा अपडेट
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि हमलों में छह इमारतें ध्वस्त हुईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 76 अन्य घायल हुए। इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमले का निशाना शहर के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह का केंद्रीय मुख्यालय था। इजरायली टेलीविजन नेटवर्क ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह इस हमले के लक्षित थे, लेकिन हिजबुल्लाह के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह सुरक्षित हैं।
आईडीएफ का बयान
इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर एयर फोर्स ने बेरूत के इलाके में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। इन इमारतों में हथियारों का निर्माण और संग्रहण किया जाता था, और यहां आतंकवादी संगठन का प्रमुख कमांड सेंटर भी था, जिसे निशाना बनाया गया।