महाराष्ट्र के चिमूर में पीएम मोदी ने कहा- 'मेरा आपसे निवेदन है, हम सब मिलकर रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।'

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णय पर उठे विवाद के बीच सियासी माहौल गरमा गया है, और प्रतियोगी छात्रों ने भी अपना नारा बना लिया है: "न बटेंगे, न हटेंगे।" इस नारे के साथ हज़ारों पर्चे छात्रों में बांटे गए हैं।

इस नारे के जरिए छात्रों ने आयोग को साफ संदेश दिया है कि जब तक दो दिन की परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के फैसले को वापस लेने का नोटिस जारी नहीं होगा, वे धरना स्थल छोड़ने वाले नहीं हैं।

धरना स्थल पर छात्रों ने हाथों में कई तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर नाराजगी भरे नारे लिखे थे। इन नारों के माध्यम से वे आयोग के फैसले का विरोध जता रहे थे।

धरना स्थल पर न कोई छात्र संगठन का झंडा दिखा और न ही किसी राजनीतिक दल का। छात्रों ने केवल तिरंगा लहराया। चंद्रशेखर आजाद पार्क से महज 200 मीटर दूर चल रहे इस आंदोलन में छात्रों ने चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, और महात्मा गांधी की तस्वीरें भी हाथों में थाम रखीं थीं। छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वहां से हटने का इरादा नहीं है।

Others Related News