नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : अप्रैल के अंत में उड़ान भरेंगी फ्लाइट
- Feb-04-2025
गराते नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज, संवाददाता )। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यहां से अप्रैल की अंतिम हफ्ते में उड़ान शुरू हो जाएंगी। डीसीए में एयरड्रोम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा चुका है। 31 मार्च तक लाइसेंस मिल जाएगा और उसके बाद अप्रैल के अंतिम हफ्ते में पीएम मोदी यहां पर आकर वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
NIAL के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। डीजीसीए को 3 जनवरी को और एरोड्रम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा चुका है, उनकी तरफ से ऑब्जरवेशन के लिए कुछ तथ्यों को भेजा गया है, जो 17 फरवरी तक हमें पूरा करके भेजना है और उसके बाद 31 मार्च तक और एरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा और अप्रैल के अंतिम हफ्ते में यहां से फ्लाइट उड़नी शुरू हो जायँगी।
उन्होंने आगे बताया कि यहां पर पहले दिन से ही इंटरनेशनल, कार्गो और कमर्शियल फ्लाइट यानी तीनो तरह की उड़ान भरना शुरू करेंगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 80 से 85% तक कार्य हो चुका है जो अप्रैल तक बिल्कुल पूरा हो जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग में ग्लासेस और अन्य काम चल रहा है जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और अप्रैल के अंत में यहां पर निश्चित रूप से उड़ान भरनी शुरू हो जाएंगे।
Others Related News
ग्रेटर नोएडा में जाट समाज ने बनाया होली मिलन
- Mar-10-2025