फडणवीस या शिंदे: सीएम पद पर सस्पेंस, शाह की महायुति नेताओं संग बैठक के बाद होगा फैसला
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
महाराष्ट्र सरकार गठन: भाजपा नेतृत्व के फैसले का पूरा समर्थन करूंगा - एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई व्यक्तिगत लालसा नहीं है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला करेंगे, वह मुझे स्वीकार होगा। सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई बाधा नहीं आएगी। मैं भाजपा नेतृत्व के हर निर्णय का सम्मान करूंगा और उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा। भाजपा के सीएम उम्मीदवार का मुझे पूरा समर्थन है।”
शिंदे ने अपने बयान में पीएम मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पिछले ढाई साल में उन्होंने मुझे हर कदम पर सहयोग दिया। बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने का सपना साकार हुआ। यह उनके विश्वास का ही नतीजा है कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली। मैं न कभी हार मानने वाला हूं, न ही किसी समस्या से भागने वाला। मैं समाधान खोजने और मिलकर काम करने में विश्वास करता हूं।”
शिंदे ने आगे कहा, “हमने पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गईं। राज्य में विकास की गति तेज हुई है, और हम इसी दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।”