बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, छह मोटरसाइकिलें बरामद
ग्रेटर नोएडा ( आमिर ख़ान, जीएन न्यूज, संवाददाता ) । सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना बिसरख पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की छह मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जिसकी सूचना बिसरख थाना पुलिस को लगातार मिल रही थी जिसके बाद बिसरख थाना पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को गठित करती है और इन आरोपियों को मुखबिर में गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लेती है पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और इन चोरी के वाहनों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे पुलिस ने यह भी बताया कि यह लोग इन वाहनों को भीड़भाड़ वाले इलाके बाजार, मॉल व घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया करते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें वाहन चोरी, अवैध हथियार रखने आदि के मामले शामिल हैं। वही थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।