फडणवीस की धड़कनें तेज, एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना विधायकों की वर्षा में अचानक बैठक; शपथ से पहले बढ़ी हलचल!

ग्रेटर नोएडा  (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । 
महाराष्ट्र में शपथ से पहले सियासी हलचल, फडणवीस की ताजपोशी पर संशय, शिंदे के अड़ियल रुख से बढ़ी टेंशन

महाराष्ट्र में आज शाम साढ़े पांच बजे आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण होना है, जहां देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित पवार का डिप्टी सीएम पद तय माना जा रहा है। लेकिन, ऐन वक्त पर एकनाथ शिंदे के रुख ने महायुति में पेच फंसा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे फडणवीस और भाजपा नेतृत्व की चिंताएं बढ़ गई हैं। शिंदे के आवास 'वर्षा' पर शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई है। शिवसेना नेता उदय सावंत ने स्पष्ट कहा है कि अगर शिंदे शपथ नहीं लेते, तो शिवसेना का कोई भी विधायक शपथ नहीं लेगा।

शिवसेना के विधायक भरत गोगावले, संजय शिरसाट और उदय सावंत शिंदे से मुलाकात कर रहे हैं ताकि उन्हें मनाया जा सके। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या महायुति में सहमति बनती है या फिर शपथ ग्रहण से पहले कोई नया मोड़ आता है।

Others Related News