मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला इंटरव्यू, बोले- 'मैंने कहा था बदला लूंगा और...
ग्रेटर नोएडा (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
देवेंद्र फडणवीस: 'समंदर हूं, लौटकर जरूर आऊंगा', मुख्यमंत्री बनकर सच किया 2019 का वादा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता की बागडोर संभालते हुए देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में दिए अपने मशहूर बयान को सच कर दिखाया। उन्होंने कहा था, "मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा।" एबीपी न्यूज़ को दिए अपने पहले साक्षात्कार में फडणवीस ने अपने विरोधियों का आभार जताया और कहा कि उनकी आलोचनाओं ने ही उन्हें लड़ने का हौसला दिया।
फडणवीस ने कहा, "मैं अपने विरोधियों का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने मुझे, मेरे परिवार को और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, जो महाराष्ट्र के लोगों को भी स्वीकार नहीं हुआ। आज शायद उनमें से कई लोग अपने किए पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे। 2022 में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने कहा था कि मैं सबसे बदला लूंगा और मैंने बदला लिया है। लेकिन यह बदला किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि माफ करने के रूप में था।"
मुख्यमंत्री बनने का श्रेय किसे देंगे फडणवीस?
मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने अपनी नई पारी शुरू कर दी है और अब उनका ध्यान समाज के हर वर्ग तक विकास पहुंचाने पर है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाराष्ट्र की जनता को दिया। फडणवीस ने कहा, "जनता ने हमें बड़े बहुमत से जिताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दिया, जिसने लोगों को प्रेरित किया और उन्होंने भारी संख्या में मतदान किया।"
फडणवीस ने यह भी कहा कि अब उनकी प्राथमिकता महाराष्ट्र के हर व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।