सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: दो घायल, एक गिरफ्तार, लूट की कर व चोरी का सामान और हथियार बरामद
- Jul-07-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
शुक्रवार देर रात ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की कार, नल और अन्य सामान, ₹6,000 नकद, और तीन तमंचे बरामद किए हैं।
दरअसल घटना शुक्रवार देर रात ओमेक्स गोलचक्कर ओमीक्रोन-3 पर हुई, जहां थाना सूरजपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी ओमीक्रोन-2 ग्रेटर नोएडा की तरफ से एक बिना नंबर की मैरून रंग की किआ सोनेट कार आती दिखी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर, कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई और जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दो व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए। इनकी पहचान भारत सिंह (22), निवासी ग्राम चंदौली, थाना हरेला, जिला महोबा (वर्तमान निवासी शैलेश भाटी का मकान, ग्राम एच्छर, थाना बीटा 2, गौतमबुद्धनगर) और आदेश कुमार (22), निवासी 18/8 पटेल नगर, थाना मेडिकल, मेरठ के रूप में हुई है।
तीसरे व्यक्ति, जिसकी पहचान कुनाल (21), पुत्र चमन सिंह, निवासी ग्राम नंगलिया, थाना नरसेना, जनपद बुलंदशहर (वर्तमान निवासी म्यू-2 ब्लॉक 217 सेक्टर जी-3, ग्रेटर नोएडा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है, को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, बरामद की गई मैरून रंग की किआ सोनेट कार हाल ही में थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसके अतिरिक्त, डेल्टा 2 थाना क्षेत्र सूरजपुर से एक घर से चोरी की गई नल और अन्य सामान, ₹6,000 नकद, तीन .315 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस भी बदमाशों के कब्जे से मिले हैं।
घायल दोनों अभियुक्तों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
आदेश कुमार पर हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित 11 मामले दर्ज हैं। भारत सिंह पर आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, चोरी और सेंधमारी सहित 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, कुनाल पर चोरी, धोखाधड़ी, और आपराधिक षड्यंत्र सहित 5 मामले दर्ज हैं।