बिजली विभाग एनपीसीएल और प्राधिकरण की लापरवाही के चलते खंबे में आया करंट,  करंट लगने से दो गोवंशों की हुई दर्दनाक मौत

ग्रेटर नॉएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:

सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दो गोवंशों की बिजली लगने के कारण मौत हो गई है। जिसमे एक गाय और एक नंदी की दर्दनाक मौत हो गई है जिसके चलते गौ सेवकों ने वहां पर जमकर प्रदर्शन किया।

दरअसल मामला सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे का है जहां पर आज बिजली विभाग और प्राधिकरण की लापरवाही के चलते दो गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर कस्बे के देवी मंदिर के पास एक खंभे में अचानक से करंट उतर आया। जिसके चलते वहाँ पर मौजूद बिजली का खंबा जोकि सड़क पर बारिश व नालों का पानी के बीचो -बीच खड़ा हुआ था। जिसके चलते बिजली का करंट पानी में आ जाता है और उसके पास मौजूद एक गाय और एक नंदी महाराज करंट की चपेट में आ जाते हैं। जिस दौरान दोनों गोवंशों की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो जाती है। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को फोन किया और वहां की बिजली को कटवाया। इसके बाद देखते ही देखते वहां पर कामधेनु गौ रक्षक दल के और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच जाते हैं और गोवंशों की दर्दनाक मौत को देखकर दुखी हो जाते हैं। और वहां बिजली विभाग एनपीसीएल और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगते हैं। जिसमे गौ सेवक के.डी गुर्जर ने बताया कि सूरजपुर कस्बे में पिछले दो वर्षों में खंभे में बिजली उतर जाने के कारण लगभग 50 से ज्यादा गोवंशों की मृत्यु हो चुकी है और कई बार मनुष्य भी बिजली की चपेट में आ चुके हैं। जिसको लेकर गौ सेवक कई बार इस बात का मुद्दा उठा चुके हैं और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिजली विभाग में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि अभी तक किसी भी विभाग ने जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं की है केवल मौखिक रूप से ही आदेश जारी कर देते हैं और इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
 गौ सेवकों ने यह भी बताया कि कई बार जिला प्रशासन को भी इस संदर्भ में ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं अब गौ सेवकों का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी मांगों को पूरा किया जाए। उनका साफ तौर पर कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो गौ सेवक बड़ा प्रदर्शन भी करेंगे। 

वही मौके पर सूरजपुर थाना पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे और गौ सेवकों को समझा बूझकर सड़क पर मर्तक पड़े हुए गोवंशों को मौके से हटाया और सड़क जाम मुक्त कराई।
 

Others Related News