उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का हुआ  उद्घाटन समारोह l

नोएडा /जी एन न्यूज :

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज नोएडा के सेक्टर 115 में व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व जिलाधिकारी मनीष वर्मा के हाथों संपन्न हुआ l डॉक्टर महेश शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा की उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल काम कर रही है उसका कोई तोड़ नहीं है उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व्यापार हितों में कार्य कर रही है सरकार हमेशा व्यापार मंडल के साथ साथ खड़ी है और व्यापारी की हर परेशानी का हल करवाने में अहम भूमिका निभाएगी l सांसद ने कहा बहुत से व्यापार मंडल देखे हैं मगर ऐसा व्यापार मंडल नहीं देखा जो हर समय व्यापारी के सुख दुख में साथ खड़ा रहा होता है l
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल हर संभव मदद के लिए तैयार रहता है l वर्मा ने आगे कहा कि युवा व्यापार मंडल व्यापारी सेवा के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी हमेशा अग्रर्णी रहती है l शासन स्तर पर यदि व्यापार मंडल को कभी भी किसी चीज़ की आवश्यकता हो तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम हमेशा आपके साथ रहेंगे l 
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि अब हम हर स्तर पर व्यापारी की सेवा करने के लिए तैयार है किसी भी व्यापारी को यदि कभी भी कोई समस्या हो तो वो 24/7 हमसे संपर्क कर सकता है l 
जैन ने आगे कहा कि व्यापारी अर्थव्यवस्था का सैनिक है वो अपने टैक्स के द्वारा देश की सेवा करता है तो सरकार को उसे सब प्रकार की सुविधाएँ देनी चाहिए l
जैन ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों के हर कार्यों में उनके साथ है l क़ानूनन रूप से यदि कोई भी सहायता व्यापारी को चाहिए तो वो निसंकोच व्यापार मंडल से संपर्क कर सकता है l
प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया l
क्रॉकरी असोसिएशन से अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि आज प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन समारोह पर 1551 कंबल और 3000 लोगों को खाना वितरित भी किया गया l
उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक शख़्सियतो ने हिस्सा लिया l
प्रदेश सचिव मनीष शर्मा शिवा चौहान ने मंच संचालन की ज़िम्मेदारी सँभाली l
सपा से दीपक विग जी ने कहा कि जब व्यापारी और सरकार मिलकर कार्य करते हैं तो उस देश का भविष्य उज्ज्वल होता है l सरकार और व्यापारी में समन्वय स्थापित करने के लिए व्यापार मंडल हमेशा तैयार रहता है l
 उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से नवनीत गुप्ता चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन निखिल अग्रवाल परवीन गर्ग सचिन गोयल मनीष शर्मा शिवा चौहान भारत बंसल अमित गोयल कानपुर से कपिल सबरवाल संजय टंडन सुधीर गुप्ता सुभास गर्ग राजेश जिंदाल एडवोकेट विकल गुप्ता विनय जैन अंकुर बंसल रवि चौहान रघुनाथ सिंह सी पी शुक्ला पंकज अग्रवाल कुलदीप गुप्ता अनुज गुप्ता सचिन चतुर्वेदी मोहन लाल गुप्ता नरेश बंसल लघु अग्रवाल संदीप गुप्ता जय मंत विवेक अग्रवाल हिमांशु मित्तल ज्ञान चंद अग्रवाल  नवीन अग्रवाल दीपक गर्ग मोतीलाल करण ग्रोवर सुंदर यादव शक्ति सिंह प्रदीप सिंह निधि सहाय वंदना गुप्ता कविता लोढ़ा पूजा गर्ग अर्चना आनंद दीपिका श्रेया मंजु बबीता व सूची गुप्ता, अमित गोयल अनिल जैन वीरेंद्र सिंगल 
रवि शर्मा सुरेश बंसल विनोद शर्मा तुषार बंसल विनीत राहुल शर्मा तेज़ सिंह अंकित गोयल आशीष मोहित संदीप गुप्ता योगेश अजय मुकेश गर्ग बुलंदशहर लोकेश कुमार ओम सिंगल डिस्ट्रीब्यूट एसोसिएशन से राजेश जिंदल 27 दावेदार अशोक राजीव प्रदीप रवी महकार सिंह भारत भूषण वरुण रिंकू व रविंदर पंडित आगरा से मानक शंकर सुनील धवन मथुरा से हिमांशु गुप्ता दिनेश अग्रवाल भारती ग़ाज़ियाबाद से अंकित गुप्ता मोदीनगर से ललित कुमार हापुड़ से निशु अग्रवाल मिर्ज़ापुर से प्रशांत अगर हरी बनारस से विकास खंडेलवाल आदि पदाधिकारी सम्मिलित हुए l
 

Others Related News