भीषण ठंड के बीच छाया घना कोहरा, नोएडा में भी कोहरे का कहर दिखाई दे रहा हैं स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से गौतम बुध नगर में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में कोहरा छाया है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. थोड़ी दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है. कोहरे का असर सबसे ज्यादा यातायात पर देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन ने शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिया है. मौसम विभाग का अनुमान के अनुसार शुक्रवार 3 जनवरी का मौसम शुष्क रहेगा. 
नोएडा में ठंड का प्रकोप जारी है। यहां चल रही शीतलहरी लोगों को कंपकपा रही है। सर्द हवाओ से ठंड के असर बढ़ गया है। आज सुबह नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में कोहरे की चादर भी दिखाई दे रही है , कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के वाहन चलाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. आज की सुबह का तापमान 7 सेल्सियस पर बना हुआ है। मौसम विभाग मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह और शाम के समय कहीं-कहीं छिछला और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि किसी तरह की चेतावनी जारी नही की है. शुक्रवार सुबह इसका असर भी देखने को मिल रहा है. नोएडा कोहरे की चादर में लिपटा दिखाई दे रहा हैं. अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. लेकिन 6 जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
 

Others Related News