रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने नववर्ष की शुरुआत गौसेवा से की, गौशाला में 3000 गायों के लिए चारा और स्टाफ को उपहार भेंट किए

नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:

रोटरी क्लब आफ़ ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गतवर्षो की भाँति इस वर्ष भी नये साल का स्वागत गौसेवा से किया। जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2025 को श्री कृष्ण सुदामा गौशाला सेक्टर 146, नोएडा में रह रही 3000 से अधिक गौमाताओं के लिए उ0 प्र0 गौरक्षा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, महामंडलेश्वर ओजा व महंत राममंगल की उपस्थिति में भूसा, गुड़, चोखर, खल व हरा चारा इत्यादि भेंट किये गये। इसके साथ साथ वहाँ कार्यरत स्टाफ के 80 लोगों को गरम इनर, लोअर व हवाई चप्पल भी भेंट की गयी।

रोटरी क्लब के फाउंडेशन चेयरमैन रो0 मनोज गर्ग ने वार्ता करते हुए कहा कि गौशाला का संरक्षण और पवित्र गोवंशों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। गौमाता एक पशु नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा व हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है। गौमाता में सभी देवताओं का वास है। गौमाता हमें पोष्टिक दूध ही नहीं बल्कि गोबर व गौमूत्र भी प्रदान करती है, जो हमारे खेतों की उर्वरता को बढ़ाने व आयुर्वेद में औषधि के रूप मे प्रयोग किए जाते हैं।

इस नेक कार्य में क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि अग्रवाल, क्लब ट्रेजरर रो0 निखिल गर्ग, रो0 सौरभ बंसल, रो0 विनोद कसाना, रो0 गिरीश जिन्दल, रो0 अमित गोयल, रो0 राहुल शर्मा, रो0 शिव कुमार गुप्ता, रो0 संजय गर्ग, रो0 अशोक अग्रवाल, रो0 नवीन जिन्दल, रो0 विनय सिंघल, रो0 जितेंद्र चौहान, रो0 यतेंद्र अवाना, रो0 विकास गर्ग, रो0 पंकज अग्रवाल, रो0 अनिल गुप्ता, रो0 राज कुमार गुप्ता, रो0 नरेंद्र यादव, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 सी के गुप्ता, रो0 मनोज नागर, रो0 पीयूष गोयल, रो0 निकुल गुप्ता, रो0 अजीत पाल सिंह व रो0 रणजीत सिंह उपस्थित रहे।
 

Others Related News