जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में हुआ गंभीर हादसा, कार के खाई में गिरने से 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य थे
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन के खाई में गिरने से दो महिलाओं और पांच बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। यह वाहन मडवा किश्तवाड़ से आ रहा था, जब चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया।
मृतकों के नाम:
1. किश्तावर के रहने वाले इम्तियाज राथर, उम्र 45 वर्ष, पिता का नाम- गुलाम रसूल राथर
2. किश्तावर की रहने वालीं अफ़रोज़ा बेगम, उम्र 40 वर्ष, पति का नाम- इम्तियाज़ अहमद राथर
3. रेशमा, उम्र 40 वर्ष, पति का नाम- माजिद अहमद
4. अरीबा इम्तियाज, उम्र 12 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
5. अनिया जान, उम्र 10 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
6. अबान इम्तियाज़, उम्र 6 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
7. मुसैब माजिद, उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद
8. मुशैल माजिद, उम्र 8 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद
यह घटना केंद्र शासित प्रदेश के राजौरी और रियासी जिलों में क्रमशः दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जुलाई को आठ लोगों को थंडिकास्सी से लाम जा रही एक टैक्सी राजौरी के चलान गांव के पास एक पहाड़ी सड़क से गिर गई थी.