जम्मू में अमित शाह का महत्वपूर्ण बयान: 'शांति बहाल होने तक पाकिस्तान से कोई वार्ता नहीं'

संवाददाता (जी एन न्यूज)।
पलौरा में अमित शाह का बयान

देश के गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू के पलौरा में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह एक संयोग है कि जम्मू-कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है, और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता सभी विघ्नों को दूर करते हैं। मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। आज जैन समुदाय का पर्युषण पर्व भी शुरू हो रहा है, इसलिए मैं जैन भाइयों और सभी देशवासियों को पर्युषण पर्व की भी शुभकामनाएं देता हूं।

आने वाला चुनाव ऐतिहासिक: शाह

शाह ने कहा कि आगामी चुनाव एक ऐतिहासिक मोड़ पर है। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर का मतदाता दो झंडों की जगह केवल एक तिरंगे के नीचे मतदान करेगा। पहली बार, दो संविधान की बजाय केवल भारतीय संविधान (जो बाबा साहेब अंबेडकर ने तैयार किया) के तहत मतदान होगा।

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर शाह की टिप्पणी

शाह ने बताया कि हमने घर-घर जाकर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे के प्रति लोगों को जागरूक किया है। मैंने प्रेस वार्ता में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के विभाजनकारी मंसूबों को उजागर किया। लेकिन आज मैं आपके सामने हूं क्योंकि मुझे मीडिया से अधिक भरोसा आप पर है, क्योंकि मैं भी आपकी तरह बूथ अध्यक्ष रह चुका हूं।

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना

शाह ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की माताओं और बहनों को 70 साल बाद अधिकार मिला है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस इन अधिकारों को छीनना चाहती हैं। क्या आप इसे छीनने देंगे? इन पार्टियों का इरादा पत्थरबाजों और आतंकवादियों को जेल से रिहा करने का है ताकि जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्रों में आतंकवाद फिर से पनपे। क्या आप इन क्षेत्रों में आतंकवाद को फिर से लौटने देंगे?

ऑटोनॉमी पर शाह की टिप्पणी

शाह ने कहा, "नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी कहती हैं कि वे पहले जैसी व्यवस्था बहाल करेंगी। क्या आप इससे सहमत हैं? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू-कश्मीर को आग में झोंक दिया और घाटी में 40 हजार लोगों की जान ले ली, वे फिर से वही व्यवस्था लाना चाहती हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि कोई भी ताकत अब ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती।"

Others Related News