डोडा मुठभेड़: सेना और आतंकियों की भिड़ंत में चार जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के देसा वन क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
आतंकियों का मंसूबा: दूसरी बार हमला
बीते आठ दिनों में यह दूसरी बड़ी आतंकी वारदात है। इससे पहले कठुआ के बदनोटा इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहन पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। डोडा मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन सहित चार जवान घायल हुए, जिनकी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती के बाद मौत हो गई।
अतिरिक्त बल तैनात, सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त अभियान शुरू किया।
वीर जवानों की पहचान
इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा (दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल), नायक डी. राजेश (आंध्र प्रदेश), सिपाही बिजेंद्र (झुंझुनूं, राजस्थान) और सिपाही अजय सिंह (झुंझुनूं, राजस्थान) के रूप में हुई है।
रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात कर हालात की जानकारी ली और कहा, "हमारे बहादुर जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख है। राष्ट्र उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।" सेना प्रमुख ने भी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा, "भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।"
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमले
डोडा मुठभेड़ से पहले, बीते आठ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। कठुआ के बदनोटा इलाके में 8 जुलाई को हुए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा, "आइए हम सब मिलकर दुश्मन के नापाक इरादों को परास्त करें और शांति और सद्भाव बनाए रखें।"
आतंकी संगठन की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि सेना और पुलिस की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है।