पुलिस मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार। चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद
नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता
रात्रि में थाना सेक्टर 58 पुलिस बल द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जयपुरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वह नहीं रूका और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उसका पीछा किया गया। जल्दबाजी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई और बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान चेतन कुमार गुप्ता पुत्र विनोद कुमार निवासी प्रगति विहार, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल फोनों में से एक वनप्लस मोबाइल फोन थाना क्षेत्र के मु.अ.सं. 500/24 धारा 304(2) से सम्बन्धि है। अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-चेतन कुमार गुप्ता पुत्र विनोद कुमार निवासी प्रगति विहार, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष बरामदगी का विवरण कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।