भाजपा ने जारी की मंडल अध्यक्षों की सूची दिनेश भाटी कासना, डॉक्टर महेंद्र नागर बादलपुर
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो गई है गौतमबुद्धनगर के कासना मंडल के फिर से दिनेश भाटी को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं बादलपुर में महेन्द्र नागर व दनकौर से गजेंद्र वाल्मीकि को अध्यक्ष बनाया गया है दिनेश भाटी जो मूलरूप से पतलाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं वह तीसरी बार मंडल अध्यक्ष बने हैं सबसे पहले वह जब मंडल अध्यक्ष बने थे जब जिले में बीजेपी प्रभावी नहीं थी उनकी पार्टी के प्रति लगन को देखकर पार्टी ने यह निर्णय लिया है उन्हें तीसरी बार मंडल अध्यक्ष बनाया है इस बारे में दिनेश भाटी का कहना है
कि उनका काम है पार्टी के लिए काम करना पार्टी जो उन्हें जिम्मेदारी देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहा है कि सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंच सकें वह कहते हैं कि केंद्र और राज्य की सरकार जनहित में काम कर रही है उनकी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का हर कार्यकर्ता का काम है जिसे वह भी कर रहे हैं उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है वही बादलपुर गांव निवासी महेंद्र नागर को भी मंडल अध्यक्ष बनाया गया है वह कहते हैं कि जो उन्हें जिम्मेदारी मिली है वह ऐसे बखूबी निभाएंगे इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कासना मंडल कार्यालय पर दिनेश भाटी का फूल माला पहनकर स्वागत इस अवसर पर दिनेश भाटी उपाध्यक्ष डाढा, जितेंद्र शर्मा, सोमेंद्र भाटी, मोहित भाटी, राजेश शर्मा, सुरेंद्र चौहान, ओमवीरसिह, मास्टर राम खिलाडी, विक्रम भाटी, राजेंद्र चौहान, गौरव भाटी, बबलू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।