बैंक में सिर्फ 1000 रुपये, कश्मीर के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं रवींद्र रैना!
संवाददाता (जी एन न्यूज)।
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रमुख रवींद्र रैना ने बृहस्पतिवार को राजौरी जिले के नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर रैना ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी और बीजेपी के जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी राम माधव के साथ एक रोड शो किया। रैना इस बार भी इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं।
2014 के विधानसभा चुनावों के बाद कश्मीर में कई बड़े परिवर्तन हुए हैं। जहां कई राजनेताओं की संपत्ति दोगुनी हो गई है, वहीं बीजेपी की स्थानीय इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना की संपत्ति में कमी आई है।
रविंद्र रैना ने 2014 में चुनाव आयोग को जो हलफनामा प्रस्तुत किया था, उसमें उन्होंने हाथ में ₹20,000 नकद और बचत खाते में ₹1,000 की राशि की घोषणा की थी। इस बार भी नौशेरा के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में बताया गया है कि उनके हाथ में केवल ₹1,000 ही हैं।
हलफनामे से यह सामने आया है कि 2024 में उनके पास ₹1,000 नकद के अलावा कोई भी वाहन, आभूषण, कृषि भूमि, विरासत में मिली संपत्ति, गैर-कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन, निवेश, या आवासीय भवन नहीं है। हलफनामे के अनुसार, उनके पास जम्मू के गांधी नगर में एक सरकारी आवास है, जो उन्हें 2014 में विधायक बनने के बाद आवंटित किया गया था। रैना के पास बिजली, टेलीफोन, और पानी के बिलों का कोई बकाया भी नहीं है।