बांग्लादेश ने अडाणी से बिजली की डिमांड घटाई: भुगतान में देरी पर कंपनी ने घटाई थी सप्लाई, अब बांग्लादेश ने कहा- आधी बिजली ही चाहिए।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
बांग्लादेश ने गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पावर से बिजली खरीद की मात्रा आधी कर दी है। यह फैसला सर्दियों में कम हुई मांग और बकाया भुगतान में देरी के कारण लिया गया है।न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 31 अक्टूबर को अडाणी पावर ने बकाया भुगतान न मिलने पर बिजली की आपूर्ति आधी कर दी थी।
अडाणी पावर का बयान:
अडाणी पावर के प्रवक्ता ने कहा, “हम बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई जारी रख रहे हैं, लेकिन बढ़ते बकाया की समस्या चिंता का विषय है। इससे प्लांट का संचालन मुश्किल हो रहा है। हम BPDB और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।”
प्रवक्ता ने आगे कहा कि बांग्लादेश ने जल्द ही भुगतान का आश्वासन दिया है। हमें भरोसा है कि बांग्लादेश अपनी जिम्मेदारियां पूरी करेगा, जैसे अडाणी पावर ने अपने अनुबंध के तहत सभी दायित्व निभाए हैं।