बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: 'लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने...', बहराइच में गिरफ्तार शूटर शिवा ने STF को क्या खुलासा किया?
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और अभिनेता सलमान खान के करीबी जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। नेपाल भागने में उसकी सहायता करने के आरोप में चार अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद शिवा ने एसटीएफ को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिन तक बाबा सिद्दीकी की गतिविधियों पर नज़र रखी और दशहरे के दिन मौका पाकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद, दो आरोपियों को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया, जबकि शिवा वहां से भाग निकला, अपना फोन फेंक कर पुणे चला गया। पुणे से झांसी और लखनऊ होते हुए वह बहराइच पहुंचा। रास्ते में किसी यात्री के फोन से उसने अनुराग कश्यप से बात की, जिसने बताया कि अखिलेन्द्र, ज्ञान प्रकाश, और आकाश ने उसकी नेपाल में छुपने की व्यवस्था की है।
हत्या के लिए 10 लाख रुपये का वादा
शिवा ने आगे बताया कि वह और दूसरा शूटर धर्मराज एक ही गांव के रहने वाले हैं। मुंबई में वह कबाड़ के कारोबार से जुड़ा हुआ था, और उसकी दुकान शुभम लोनकर की दुकान के पास थी। शुभम ने स्नैपचैट के जरिए उसकी बातचीत लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई थी। हत्या के बदले उसे 10 लाख रुपये का वादा किया गया था और कहा गया था कि हत्या के बाद भी हर माह उसे आर्थिक सहायता मिलती रहेगी। हत्या के लिए शुभम और यासीन ने उसे हथियार, मोबाइल फोन और सिम भी उपलब्ध कराए थे। हत्या के बाद बातचीत के लिए अलग फोन और सिम भी दिए गए थे।