वाई० एम० सी० ए० परिसर ग्रेटर नोएडा में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा की गयी। 

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
वाई० एम० सी० ए० परिसर ग्रेटर नोएडा में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा की गयी। 

जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में विगत माह में संगठन द्वारा किये गए राजनीतिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा इसमें यह भी आकलन किया गया कि उन कार्यक्रमों के द्वारा जनपद में आम जनमानस के नज़रिये में  जिला स्तर पर कांग्रेस के प्रति क्या फर्क आया है। 

जिला अधिकारी के आधिकारिक ट्विटर खाते से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व बादलपुर महिला पॉलिटेक्निक मामले में उत्पन्न अराजक स्थिति में एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते प्रशासन पर त्वरित दबाव और इस कारण प्रशासन द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया करने के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 

विगत दो माह से चल रही जनसंवाद यात्रा की गति देने, ब्लॉक चलो अभियान व बूथ स्तर पर संगठन की गतिविधियों को और कारगर बनाने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

आने वाले एक माह में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा 15 - 15 गाँव गोद लेने व इन गाँवों में कांग्रेस पार्टी के लिए सघन सदस्यता अभियान शुरू करने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों - कार्यकर्ताओं को तत्काल जुटने को कहा गया है।  

आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुद्ध नगर जिले की समीक्षा बैठक में सामिल सदस्यों के नाम
  महाराज सिंह नागर, गौतम अवाना, निशा शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, सतीश शर्मा, रिजवान चौधरी, दुष्यन्त नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, नीरज लोहिया, मुकेश शर्मा, सतपाल फौजी, गौरव लोहिया, तेजवीर सिंह नेता जी , गौतम सिंह, डॉ रघुराज शर्मा, नीतीश चौधरी, रमेश बाल्मीकि, अरविंद रेक्सवाल, अरुण भाटी, सुबोध भट्ट, नरेश शर्मा, कैलाश बंसल, हेमचंद नागर, सचिन शर्मा, संतराज नागर, तनवीर अहमद, धीरा सिंह, सचिन जीनवाल, आर. के प्रधान जी रमेश कुमार , रवि कुमार, सचिन भाटी  आदि लोग उपस्थित थे।
 

Others Related News