बहराइच हिंसा: योगी सरकार का कदम, CO निलंबित, 3 कांस्टेबल पर कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

बहराइच/लखनऊ: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और हिंसा के मामले में योगी सरकार ने मंगलवार को कड़ा एक्शन लेते हुए सर्कल ऑफिसर (CO) को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, तीन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। रविवार को एक धार्मिक यात्रा के दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद महसी तहसील में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें लगभग 7 से 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज बहराइच और लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। महसी के सिपहिया प्यूली के रहने वाले सरोज तिवारी और सत्यमान मिश्रा भी इस हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 एफआईआर और गिरफ्तारी की स्थिति

बहराइच पुलिस ने अब तक तीन एफआईआर दर्ज की हैं और हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है। पहले दर्ज की गई एफआईआर में नामजद 5 आरोपियों में से कोई भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। पहली एफआईआर मृतक राम गोपाल मिश्रा के भाई की शिकायत पर, दूसरी मुस्लिम पक्ष की ओर से, और तीसरी पुलिस द्वारा दर्ज की गई है। पुलिस और भी एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रही है।

हालात सामान्य

बहराइच महसी तहसील के महराज गंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद पिछले 24 घंटे में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। सोमवार को जब एडीजी अमिताभ यश बहराइच पहुंचे और एसटीएफ की कई टीमों ने मोर्चा संभाला, तब से हालात नियंत्रण में आ गए हैं। किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। आज एसटीएफ का एक बुलेट प्रूफ वाहन बहराइच पहुंचा है, जिसमें कई कमांडो तैनात हैं, जो आधुनिक हथियारों से लैस हैं और दंगाइयों में डर पैदा कर रहे हैं।

 

Others Related News