यूपी उपचुनाव में हंगामा, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं मतदान का बहिष्कार, इन सीटों पर मचा बवाल

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।


यूपी उपचुनाव: नौ सीटों पर मतदान के दौरान हंगामा, कहीं पथराव तो कहीं बहिष्कार

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इस दौरान कई जगहों पर तनावपूर्ण हालात देखने को मिले। कहीं पथराव हुआ तो कहीं ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर कई वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।  

मिर्जापुर में बहिष्कार के बाद मतदान शुरू
मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा के पड़रा हनुमान गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। उनका कहना था कि गांव को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किया जाए। बाद में एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के समझाने और आश्वासन देने के बाद हंगामा शांत हुआ और मतदान शुरू हुआ।  

मुजफ्फरनगर में पथराव  
मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के दौरान ककरौली इलाके में हंगामे की खबर आई। वहां भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। मौके पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है, जिससे स्थिति पर काबू पाया जा सके।  

 

Others Related News