भात में भी गाँव की लाइब्रेरी के लिए दान।।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
वैवाहिक सीजन शुरू हो चुका है और पिछले वर्षों की तरह इस बार भी गाँवों के देवतुल्य लोग शादी-विवाहों में गाँवों के पुस्तकालयों के लिए दान दे रहे हैं। खास बात यह है कि जिन गाँवों में पुस्तकालय नहीं हैं उन गाँवों में भी पुस्तकालयों के लिए इस अनुरोध के साथ दान दिया जा रहा है कि आप भी अपने गाँव में पुस्तकालय का निर्माण करिए।
कल गाजियाबाद जिले के गाँव गनौली के चौधरी आदित्य बैसला जी का परिवार भात लेकर ग्रेटर नोएडा के गाँव चोगानपुर निवासी श्री नरेंद्र भाटी जी के यहाँ पहुँचा था। श्री आदित्य बैसला जी और उनके परिवार ने भात के समय गाँव चोगानपुर में लाइब्रेरी के लिए 11,00/- दान-स्वरुप दिए।
टीम ग्राम पाठशाला बैसला परिवार और भाटी परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनायें प्रेषित करती है।
दोस्तों, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏

Others Related News