'साइबर क्राइम में की शिकायत, सुधांशु त्रिवेदी को भेजा नोटिस', आरोपों पर सुप्रिया सुले का जोरदार पलटवार

नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, बारामती में सुप्रिया सुले ने किया मतदान 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान, बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने अपना वोट डाला। इस दौरान उनसे भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ये सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम विभाग में की है और आरोप लगाने वाले व्यक्ति को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।  

क्या है पूरा मामला? 

चुनाव से पहले भाजपा और महाविकास अघाड़ी दोनों पर आरोप लग रहे हैं। एक तरफ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगाए गए हैं। दूसरी तरफ, पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को आड़े हाथों लिया। उनका आरोप है कि एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में बिटकॉइन की हेराफेरी में शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि बिटकॉइन के बदले मिली नकदी का उपयोग वे विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं। इस दौरान सुप्रिया सुले और नाना पटोले का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इन दोनों नेताओं पर तीखे आरोप लगाए और उनसे जवाब तलब किया।

Others Related News