नियोजित शिक्षक नहीं होंगे स्थानांतरित, पटना में नियुक्ति पत्र बांटते हुए नीतीश कुमार ने किया ऐलान
नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
नियोजित शिक्षक जहां हैं, वहीं रहेंगे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि वे जहां कार्यरत हैं, वहीं बने रहेंगे। बुधवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद यह बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देकर शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाया।
विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया
इस कार्यक्रम के लिए अधिवेशन भवन में विशेष तैयारियां की गई थीं। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे। कुल 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इनमें से 200 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने खुद नियुक्ति पत्र सौंपा, जबकि बाकी शिक्षकों को उनके जिलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा पत्र सौंपा जाएगा।
स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों की चिंता समाप्त
नियोजित शिक्षक अपने स्थानांतरण को लेकर चिंतित थे। मुख्यमंत्री ने इस समारोह में घोषणा करते हुए उनकी चिंता को दूर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उनमें 98,349 प्रारंभिक शिक्षक, 12,524 माध्यमिक शिक्षक और 3,265 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 85,609 ऐसे नियोजित शिक्षकों को आगे परीक्षा का मौका मिलेगा, जिससे वे भी विशिष्ट शिक्षक बन सकते हैं।
शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प
नीतीश कुमार ने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को मन लगाकर पढ़ाएं और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। उन्होंने सभी शिक्षकों से हाथ उठाकर इस संकल्प को दोहराने को कहा कि वे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।