कन्नौज में जहरीली गैस से फैक्टरी में हादसा, दो महिला श्रमिकों की मौत

कन्नौज जिले में गुरुवार शाम मच्छर अगरबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में अचानक जहरीले केमिकल की गंध से चार महिला श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से गंभीर स्थिति में एक युवती को कानपुर रेफर किया गया। 

रात में कानपुर ले जाते वक्त युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने शुक्रवार सुबह घर पर ही दम तोड़ दिया। अन्य दो महिलाओं का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद से फैक्टरी संचालक फैक्टरी में ताला लगाकर फरार है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ला चौकी मुस्तफापुर स्थित इस फैक्टरी में लगभग 70 लोग कार्यरत हैं। गुरुवार शाम काम के दौरान फैक्टरी में इस्तेमाल हो रहे जहरीले केमिकल की गंध से प्रीती (21), दिव्या (35), गौरी (22), और प्रिया (23) की हालत खराब हो गई। साथी श्रमिकों ने उनके परिजनों को सूचना दी।

परिजन पहुंचकर चारों को चिकित्सक के पास लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर प्रीती और दिव्या को कानपुर भेजा गया। कानपुर पहुंचने से पहले ही गौरी की मौत हो गई, जबकि प्रीती और दिव्या का इलाज चल रहा है। प्रिया को घर ले जाया गया था, लेकिन रात में उसकी भी तबीयत बिगड़ी और सुबह उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और सीओ सिटी कमलेश कुमार ने मृतकों के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने फैक्टरी पहुंचकर जांच करनी चाही, पर वहां ताला लगा मिला।

Others Related News