जिला कारागार गौतमबुधनगर में भाई बहनों की आंखे हुई नम, मनाया गया भाई दूज का पर्व
- Nov-04-2024
ग्रेटर नोएडा। ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया क मुख्यमंत्री व कारागार मंत्री के आदेशानुसार एवं पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुपालन में गत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी रविवार को 03.11.2024 को प्रातः 08 बजे से भाई दूज के पावन पर्व के अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों के टीका व पूजन आदि की समुचित व्यवस्था करायी गयी।
महिला मुलाकाती बहनों द्वारा कारागार में आकर अपने भाईयों के भाई दूज के अवसर पर उनके दीर्घ आयु की कामना करते हुए टीका व पूजन किया गया। 
इस अवसर पर कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी करते हुए सतत् निगरानी रखी गयी, तथा महिला मुलाकाती बहनों की किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसका पूरा ध्यान रखा गया उनके लिये चाय, बिस्कुट, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के मुकुल गोयल, विकास गर्ग, अंकित अग्रवाल व आदित्य अग्रवाल के सौजन्य से करायी गयी तथा बंदियों के परिजनों हेतु कारागार के बाहर केला व पेयजल आदि की व्यवस्था स्वयं सेवी श्री निशान्त एडवोकेट व श्री सुमित कसाना के सौजन्य से करायी गयी। 
कारागार प्रशासन द्वारा कारागार के अन्दर व बाहर बंदियों व उनके परिजनों की सुविधा हेतु टैण्ट, दरी व बैठने हेतु कुर्सी व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करायी गयी। भाई दूज के पावन अवसर पर उक्त आयोजित व्यवस्था को पूर्ण सुचारू रूप से कराये जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदया गौतमबुद्धनगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संचालन हेतु लगभग 45 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी डेढ़ सेक्शन पी०ए०सी० को सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात किया गया। भाई दूज के अवसर पर लगभग 3075 महिला मुलाकाती महिलाओं व बच्चों द्वारा अपने भाईयों के भाई दूज पर टीका किया गया तथा भाई दूज का त्योहार पूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल , राजीव कुमार सिंह, कारापाल संजय कुमार शाही, श्री रामप्रकाश शुक्ला (उपजेलर), श्री सुरजीत सिंह, (उपजेलर), श्री शिशिरकांत कुशवाहा (उपजेलर), श्री मनोज कुमार सिंह (उपकारापाल ) एवं श्रीमती ज्ञानलता पाल (उपकारापाल ) एवं श्रीमती मनोरमा सिंह (उपकारापाल ) व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा कारागार की उक्त व्यवस्थों के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की ओर से मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता, कपिल गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे
 
                                     
                             
                                                                     
                                     
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                .webp) 
                                                                 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                            