इंदौर के जाम गेट पर पिकनिक के लिए गए दो सेना के जवानों पर हमला किया गया और उनकी महिला साथी के साथ गनपॉइंट पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
संवाददाता (जी एन न्यूज)।
इंदौर में आर्मी जवानों पर हमला: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक जाम गेट के पास दो प्रशिक्षु आर्मी जवान अपनी दो महिला साथियों के साथ नाइट ड्राइव और पिकनिक के लिए गए थे। जाम गेट के पास स्थित पुराने आर्मी फायरिंग रेंज में रात के समय चारों लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान, लगभग छह बदमाश वहां आए, उन्हें बंधक बना लिया, मारपीट की और लूटपाट की।
महिला साथी से गैंगरेप का आरोप: पीड़ितों की पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार (11 सितंबर) की रात करीब 2:30 बजे चार दोस्त पार्टी के लिए फायरिंग रेंज के पास पहुंचे। वहां छह बदमाश आए, जिन्होंने उन पर हमला किया, महिला साथियों के साथ मारपीट की और 10 लाख रुपये की मांग की।
इसके बाद, आरोपियों ने एक जवान और एक महिला साथी को बंधक बना लिया, जबकि दूसरे जवान और महिला साथी को 10 लाख रुपये लाने के लिए भेजा। आरोप है कि बंधक बनाई गई महिला साथी के साथ गन पॉइंट पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई है और कुछ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। उपलब्ध सबूतों के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और कुछ आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। इन लोगों को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई
इस बीच, इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।