नीट की ओएमआर शीट का पुनर्मूल्यांकन कराए जाने की मांग
नई दिल्ली
नीट के पांच अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके परीक्षा में मिली शिकायतों को दूर करने के लिए सभी ओएमआर शीट का पुनर्मूल्यांकन कराए जाने की मांग की है। याचिका में परीक्षा रद्द करके दोबारा कराए जाने का विरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को परीक्षा रद्द करने संबंधी कोई आदेश जारी न करने का आदेश दिया जाए। याचिका में मांग की गई है कि नीट के लिए 8 अप्रैल को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अलग से रजिस्टर्ड 24 हजार अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की जांच करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कथित पेपर लीक, समय की कमी के बदले ग्रेस मार्क्स देने और परीक्षा के आयोजन के दौरान हुई दूसरी विसंगतियों को लेकर कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि नीट परीक्षा को रद्द करना एक मनमाना निर्णय होगा। इसकी वजह से योग्य उम्मीदवारों को गंभीर नुकसान होगा, जबकि कुछ ही छात्रों को इसका लाभ होगा। ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के तहत याचिकाकताओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी होगा।