CBI ने NEET-UG पेपर लीक केस में पटना एम्स के तीन छात्रों को हिरासत में लिया

सीबीआई ने NEET-UG पेपर लीक मामले में एम्स पटना के तीन छात्रों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार, जिन्हें आदित्य के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया गया है। आदित्य ने हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से NEET-UG पेपर को चुराने में मदद की थी।

पंकज कुमार झारखंड के बोकारो में रहते हैं और उन्हें पटना से गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ ही, जांच एजेंसी ने राजू सिंह नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पंकज कुमार की सहायता करके पेपर चुराने में संलिप्त थे। राजू को भी हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई ने इस मामले की पूरी जांच शुरू की है और अब यहां गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे भी और गहराई से जाँच की जाएगी ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
 

Others Related News