NEET UG 2024 में कथित गड़बड़ी पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

नई दिल्ली: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है। बुधवार को केंद्र सरकार और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने इस संबंध में हलफनामा दाखिल किया था।

नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला
इस साल पांच मई को आयोजित NEET UG 2024 परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के मामले पर याचिकाकर्ता ने परीक्षा को पुनः आयोजित करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर अपना निर्णय सुना सकती है।

24 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
नीट यूजी 2024 परीक्षा में लगभग 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछली सुनवाई में सीजेआई ने कहा था कि इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा को पुनः आयोजित करना उचित नहीं होगा, लेकिन अदालत परीक्षा की पवित्रता को लेकर चिंतित है।

परीक्षा की 'पवित्रता' को लेकर कोर्ट की चिंता
पिछली सुनवाई में अदालत ने कहा था कि NEET परीक्षा की पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। यदि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए कोई विशेषज्ञ समिति गठित की है, तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश की जानी चाहिए।

Others Related News