चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार ने एक ताजा रिकॉर्ड बनाया, जिससे निवेशकों ने 13.78 लाख करोड़ रुपये कमाए।

एग्जिट पोल के बाद और लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 2500 से अधिक अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी में भी 730 से अधिक अंकों की बढ़त देखने को मिली है। शेयर बाजार में तीन साल के बाद इतनी बड़ी तेजी आई है। आखिरी बार 1 फरवरी 2021 में इतनी बड़ी बढ़त देखने को मिली थी।

इस इजाफे की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को फायदा हुआ है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एक ही दिन में बाजार निवेशकों की झोली में 13.78 लाख करोड़ रुपए आए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों में संकेत मिला था कि देश में एक बार फिर से बड़े बहुमत के साथ सरकार बदल सकती है, जिसका शेयर बाजार में तेजी का असर दिखाई दिया।

इस तेजी का असर देश की टॉप 10 कंपनियों में देखने को मिला। वहीं, अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए पार करता हुआ दिखाई दिया।

Others Related News