Sensex Market: बजट में हुए ऐलान के बाद बाजार में नीरस्ता देखी गई,

Sensex on Budget Day: सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 80,555.17 के स्तर पर 28.52 (0.03%) अंक बढ़त के साथ कारोबार किया। दूसरी ओर, निफ्टी में 24,526.65 के स्तर पर 17.41 (0.07%) अंक मजबूती के साथ कारोबार हुआ। हालांकि, बजट पेश होते ही शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।


केंद्रीय बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया। बजट से पहले, घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ने सकारात्मक ढंग से कारोबार किया। सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स में 28.52 (0.03%) अंकों की बढ़त देखी गई, जो 80,555.17 के स्तर पर पहुंचा। दूसरी ओर, निफ्टी में 17.41 (0.07%) अंकों की मजबूती थी, जो 24,526.65 के स्तर पर कारोबार हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी ने 22,550 के पार पहुंचा, पर ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली भी दिखी।


 

Others Related News