Stock Market Opening: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 72231 पर ओपन, निफ्टी 21950 के नीचे खुला
होली से पहले आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल सुस्त ही बनी हुई है. रंगों का त्योहार होली सोमवार को मनाया जाएगा और बाजार अब लगातार तीन दिन बंद रहने वाला है तो लगता है कि बाजार पर रंगों की खुमारी पहले ही छा गई है. आईटी शेयरों की जोरदार गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है और बाकी सेक्टर्स की तेजी के सहारे ही बाजार पॉजिटिव ट्रेंड दिखाने की कोशिश कर रहा है.
आज कैसी रही बाजार की ओपनिंग
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 409.53 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 72,231 के लेवल पर ओपन हुआ है. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 79.75 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 21,932 के लेवल पर खुल पाया है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 20 स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक 32 अंक चढ़कर 46,717 के लेवल पर आ गया है और इसके 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 2 शेयर ही केवल गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. एनएसई निफ्टी के 2116 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 1356 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 681 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 79 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 62 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 31 शेयरों में कमजोरी बनी हुई है. 21 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर हैं और 17 शेयर एक साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर सन फार्मा है जो 1.51 फीसदी ऊपर है. इसके अलावा टाइटन, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. बीएसई के 2741 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 1742 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 889 शेयरों में गिरावट है और 110 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है. 98 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है और 45 शेयरों में लोअर सर्किट बना हुआ है.
प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 463 अंक या 0.64 फीसदी टूटकर 72178 पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 93.55 अंक या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 21918 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.