सेंसेक्स में 650 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी भी 200 अंकों तक नीचे आया है। फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर सभी अन्य सेक्टरों में गिरावट देखी गई है।
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, यानी 2 अगस्त को, बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 650 अंकों से अधिक की कमी के साथ 81,200 के स्तर पर व्यापार कर रहा है। दूसरी ओर, निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है और यह 24,800 के स्तर पर चल रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और सिर्फ 3 में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में गिरावट और 7 में तेजी दर्ज की गई है। फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर NSE के सभी सेक्टरों में गिरावट का रुझान है
रिजल्ट के बाद जोमैटो के शेयरों में 17% से अधिक की वृद्धि
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में आज 17% से अधिक की बढ़त देखी जा रही है। दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जोमैटो का लाभ सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है।
पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपए था। इसी वृद्धि का प्रभाव आज कंपनी के शेयरों पर देखा जा रहा है। जोमैटो ने 1 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के परिणाम जारी किए थे।