सेक्टर P-3 में हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

सेक्टर P-3 के मार्केट के पास स्थित पार्क में सीएमओ (Chief Medical Officer) गौतम बुद्ध नगर एवं फेडरेशन ऑफ RWAs ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता/हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया।इस कैंप में बरसाती मौसम में तेजी से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड, हैजा आदि की रोकथाम, लक्षणों की पहचान, उपचार के प्रारंभिक उपाय और मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु जागरूकता पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने स्वच्छ जल, समय-समय पर टैंकों और कूलरों की सफाई, घर और आस-पास की साफ-सफाई, तथा लार्वा नाशक दवाइयों के छिड़काव जैसी सावधानियों की जानकारी दी।कार्यक्रम में सीएमओ गौतमबुद्धनगर की टीम एवं फेडरेशन ऑफ RWAs के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों ही अतिथियों ने सेक्टरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, सामुदायिक सफाई अभियान, मच्छर नियंत्रण के उपाय तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने का संदेश दिया।सेक्टरवासियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया, विशेषज्ञ डॉक्टरों से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें मुख्य तौर पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा जी, आरडब्ल्यूए महासचिव श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती प्रतिभा चौधरी, रमेश गुप्ता , अश्विनी यादव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, सचिव मधुर गोयल, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य भाटी , पूव अध्यक्ष राकेश राज नागर, डॉक्टर मीनू मित्तल, श्रीमती उमा गुप्ता, सुरेश जादोन, जी ड़ी देव, आर एस रावत, अशोक भाटी अनेकों सेक्टर वासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सेक्टरवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता एवं स्वास्थ्य संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
 

Others Related News