शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर वेदिका फाउंडेशन एवं पतंजलि वेदनीडम योग संस्थान ट्रस्ट का भव्य आयोजन

हरिद्वार/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर वेदिका फाउंडेशन एवं पतंजलि वेदनीडम योग संस्थान ट्रस्ट ने सुषमा स्वराज वैदिक यज्ञशाला, हरिद्वार में एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर यज्ञ की अध्यक्षता डॉ. प्रेरणा आर्या, पूर्व असिस्टेंट काउंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया (योग एवं भारतीय संस्कृति, शिकागो) ने की। उन्होंने वैदिक मंत्रों के माध्यम से सभी शिक्षकों को संदेश दिया कि वे देश के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, इसलिए अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करें। भारतीय संस्कृति को संरक्षण और प्रचार करना हम सभी का कर्तव्य है।
वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या ने कहा, "माँ के साए में प्रारंभिक शिक्षा के बाद, जब हम नए दौर में कदम रखते हैं, तो वहां अनेक लोग मिलकर हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं। गुरु ही हैं जो हमारी जिज्ञासा, कौतूहलता और हर सवाल का धैर्यपूर्वक उत्तर देते हैं। वे न सिर्फ हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमारे अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचानों कर उन्हें निखारते हैं। वे हमारे करियर को संवारते हैं और हमें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाते हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी।"
यह आयोजन शिक्षक दिवस के सम्मान में एक श्रद्धांजलि था और भारतीय शास्त्रों एवं संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम बना। इस कार्यक्रम ने शिक्षकों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया और भारतीय परंपराओं को पुनः जीवंत किया।
 

Others Related News