जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नेशनल शूटिंग टूर्नामेंट 2025 का भव्य उद्घाटन।

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

समारोह जेपी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अति विशिष्ट अतिथि एवं स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन उर्वशी गौड़, मुख्य अतिथि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि स्पेशल ओलंपिक भारत दिल्ली के डायरेक्टर विक्रम सिंह रावत, गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सुभाष पांचाल और ओलंपियन दीपक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

प्रिंसिपल मीता भंडूला ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया।  इस अवसर पर जेपी स्कूलों के प्रेसिडेंट-एजुकेशन कमांडर एस.जे. सिंह, डॉ. आर.एस. पवार, वाइस प्रेसिडेंट-एजुकेशन, ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार, मैनेजर, जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा सीबीएसई का ध्वज फहराकर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। श्रीमती उर्वशी गौड़ ने आधिकारिक रूप से प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की। स्पोर्ट्स एचओडी एवं प्रतियोगिता की आयोजन सचिव नीरज सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल में चल रही प्रतियोगिता का अवलोकन किया।
 

Others Related News