आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन : विजय गोयल।

नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर देश भर में तीन साल से आंदोलन चला रहे लोक अभियान के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज नोएडा मीडिया सेन्टर में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आवारा कुत्तों को लेकर कुछ डॉग फीडर्स ने हाय-तौबा मचा पूरे देश को बंधक बना लिया है। गोयल ने कहा कि वे नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आरडब्ल्यूए की फेडरेशन के निमंत्रण पर यहां आए है। पूरे एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुडगांव, दिल्ली सब जगह आवारा कुत्तों के कारण बहुत समस्याएं हैं। हजारों कुत्ते रोज काट रहे हैं, लोग चुपचाप इंजेक्शन लगवा के चले आते हैं। राज्य सरकारें प्रशासन इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट कन्फ्यूज़ है। दो जज की बेंच कहती है सब कुत्तों को पकड़ लो।शेल्टर होम में डाल दो। उन्हीं की 3 जज की बेंच कहती है कुत्तों को छोड़ दो।गोयल ने कहा देश भर में 12 करोड़ से अधिक कुत्ते हैं। हमारा देश कुत्तों की संख्या में सबसे आगे है। हमारा देश में कुत्ते काटने की संख्या सबसे ज्यादा है हमारे देश में रेबीज के शिकार सबसे ज्यादा है। हमारे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन बिक रही है। बच्चे बुजुर्ग और महिला इनकी सबसे ज्यादा शिकार हैं।गोयल ने कहा अमेरिका, सिंगापुर, चाइना, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड आप कहीं पर भी चले जाइये, आपको एक कुत्ता सड़क पर नहीं दिखाई देगा वहाँ सड़कों पर खाना खिलाना अवैध है। पेटा जैसी संस्था जो अमेरिका से चलती है वो भारत में कुत्तों को सड़कों पर रहने की वकालत करती है किंतु अमेरिका में नहीं।गोयल ने सिलसिलेवार बताया 1. स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन का काम ईमानदारी से नहीं हो रहा। है । कुत्तों से संबंधित संस्थाएं ही स्टरलाइजेशन का काम कर रही है और इसमें भारी भ्रष्टाचार है।2. इसी लिए कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है.3. स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन बनाने वाली जो कंपनियां हैं उनका बहुत बड़ा स्वार्थ है।गोयल ने कहा अभी सुप्रीम कोर्ट ने दो महत्त्वपूर्ण आदेश दिए हैं । उनका पालन नहीं हो रहा है।गोयल ने कहा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र लिखा है कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने जो सर्कुलर निकाला है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है।इसके कारण न तो आवारा कुत्तों की समस्या हल होगी और सभी क्षेत्रों के अंदर झगड़े और बढ़ जाएंगे।गोयल ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने दो आदेश दिए हैं।1 . पहला, आवारा कुत्तों को अब सार्वजनिक स्थानों पर खाना नहीं डाला जा सकेगा। जिन भी स्थानों पर लोग निवास कर रहे हैं या जहाँ आवाजाही है उन सोसाइटी, अपार्टमेंट्स व सड़कों पर डॉग फीडर्स डॉग फीडिंग नहीं करा सकते, इसके लिए जो स्थानीय निकाय व प्रशासन है वो आबादी से दूर एक निश्चित स्थान बनाएगा।
 

Others Related News