संत शिरोमणि श्री हरि गिरी जी महाराज के अनुरोध करते ही चंबल में आ गई लाइब्रेरी क्रांति..
जी एन न्यूज
चंबल अंचल में संत शिरोमणि श्री हरि गिरी जी महाराज लोगों के लिए भगवान के जैसे हैं। उन्होंने जैसे ही लोगों से ग्राम पाठशाला की मुहिम में सहयोग करने का अनुरोध किया, चंबल क्षेत्र में पुस्तकालयों के शिलान्यास की श्रंखला ही शुरू हो गई। कोई अपना घर दान करने लगा तो कई सामाजिक भगवानों के हॉल पुस्तकालयों के लिए आवंटित कर दिए गए। पुस्तकालयों के लिए धन दान देने की तो जैसे होड़ सी लग गई। इतने सारी मेजें और कुर्सियां दान दी गईं कि दर्जनों पुस्तकालयों के लिए फर्निचर की व्यवस्था हो गई।
नमन है ऐसे ईश्वर रूपी संत को जिन्होंने आजीवन समाज को कुरीतियों से बचाने और शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया है।
जय श्री हरि गिरी जी महाराज🙏