विवाह के समय लाइब्रेरी के लिए दान की यह घोषणा एक पवित्र परंपरा की सामाजिक उद्घोषणा है..
- Mar-11-2025
जीएन न्यूज, संवाददाता |
1100/- रुपये लाइब्रेरी के हैं जी...
यह दान लाइब्रेरी के लिए विवाह के समय दिया गया दान मात्र नहीं है बल्कि यह उस पवित्र परंपरा में आहुति भी है जो एक दिन देश के प्रत्येक गाँव तक पहुँचेगी और गाँव में हर शुभ कार्य से पहले लोग अपने गाँव की लाइब्रेरी के लिए सबसे पहले दान देंगे।
बागपत जिले के गाँव आहैडा से संजय प्रधान के बेटा की बारात गौतम बुद्ध नगर के चिटहरा गांव si विनोद भाटी जी के यहां बारात आई थी।
बारात की विदाई के अवसर पर वर पक्ष की ओर से चिटहरा गाँव की निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 1100₹ दान स्वरूप भेंट दिए।
टीम ग्राम पाठशाला प्रधान परिवार का तहेदिल से आभार प्रकट करती है और दोनों बच्चों के सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रेषित करती है🙏
दोस्तों, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏
Others Related News
क्रिकेट मैच के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन।
- Mar-11-2025
एक और निःशुल्क लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन।
- Mar-10-2025